उप्र में कौशांबी में युवक की गोली मारी, उपचार के दौरान मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2025

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक युवक को गोली मार दी गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के ग्राम गांजा का निवासी राजू (30) आज शाम पिपरी थाना क्षेत्र के मगदुमपुर गांव स्थित शराब के ठेके पर शराब लेने जा रहा था, जैसे ही उसने अपनी बाइक खड़ी की, पहले से ताक में बैठे लोगों ने उसके सीने में गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अवस्था में थाना पुलिस उसे प्रयागराज के अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर मिलने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री