बिग बॉस 14 में नजर आएंगे टिक टॉक स्टार आमिर सिद्दीकी, शो के मेकर्स ने किया अप्रोच

By रेनू तिवारी | Jul 02, 2020

टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस को सलमान खान हर साल होस्ट करते हैं। सलमान के इस शो में ज्यादातर वहीं लोग आते हैं जो विवादों से घिरे होते हैं। कई  बार ऐसा भी होता है शो में कॉमनर्स आते हैं लेकिन घर में आकर विवादों से जुड़ जाते हैं। बिग बॉस 13 अब तक के सबसे लोकप्रिय सीजनों में से एक माना गया हैं। बिग बॉस 13 के कंटेंस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल और रश्मि देसाई की पॉपुलैरिटी इतनी जबरदस्त थी कि आज भी इनके फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। अब अक्टूबर से बिग बॉस 14 की शुरूआत होनी हैं। जिसके तैयारी शो के मेकर्स ने शुरू कर दी हैं। 

इसे भी पढ़ें: तीसरे पर्दे पर इन 7 बड़ी फिल्मों को रिलीज करने पर सिनेमाघरों का फुटा गुस्सा, लिया ये बड़ा फैसला

ताजा जानकारी के अनुसार जो खबरे सामने आयी हैं उसमें कहा जा रहा हैं कि शो के लिए 30 कन्टेस्टेंट को चुन लिया गया हैं। इस 30 में से 16 को आगे शो में ले जाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस की टीम ने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को भी शो के लिएअप्रोच किया हैं। हाल ही में आमिर सिद्दीकी और यूट्यूबर कैरी मिनाटी के बीच काफी टकराव हुआ था जिसके बाद सोशल मीडिया पर आपस में ही दोनों के फैंस लड़ गये थे। एक तरह से देखा जाए तो दोनों के फैंन में एक तरह से घमासान गालियों का युद्ध हुआ था। 

अब देखते हैं कि आमिर सिद्दीकी शो में आने के लिए तैयार होते हैं या नहीं। आमिर सिद्दीकी की कैरी मिनाटी पर कंमेंट करने के बाद लोकप्रियता घट गयी थी। टिक-टॉक और यूट्यूब के बीच बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी। जाहिर है दोनों का नाम नेशनल लेवल पर हफ्तों तक ट्रेंड हुआ तो सुर्खियां भी बटौरी होंगी। इन्हीं सुर्खियों की वजह से बिग बॉस 14 की टीम ने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी  को अप्रोच किया हैं। आपको बता दें कि चीन के साथ बढ़ते सीमा विवाद के कारण सरकार ने चीन पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक की है भारत सरकार ने टिक टॉक सहित 58 चाइनीज एप को भारत में बैन कर दिया हैं।  

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए प्यारा संदेश पोस्ट किया, यूनिसेफ परिवार में बेबो का किया स्वागत

CISCE की 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को होंगे घोषित

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया