दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले BJP ने वापस लिया नामांकन, निर्विरोध जीतीं AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय

By रेनू तिवारी | Apr 26, 2023

दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव 2023: शेली ओबेरॉय सर्वसम्मति से एमसीडी की मेयर चुनी गईं। डिप्टी मेयर का चुनाव आप पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने जीता। बीजेपी प्रत्याशी शिखा राय ने चुनाव से ठीक पहले अपना नाम वापस लिया। भाजपा की डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडेय, सोनिया विहार से पार्षद भी अपना नाम वापस लेती हैं। आम आदमी पार्टी (आप) की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को बुधवार को सर्वसम्मति से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का मेयर चुना गया। ग्रेटर कैलाश से बीजेपी पार्षद और पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिखा राय ने अपना नाम वापस ले लिया।

 

इसे भी पढ़ें: Air India की दुबई-दिल्ली उड़ान की घटना की जांच पूरी होने तक परिचालक दल की सेवाएं निलंबित


आप के वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल चुनाव के पीठासीन अधिकारी हैं। सीएम द्वारा अनुशंसित उनके नाम को सोमवार को एलजी ने मंजूरी दे दी। दिल्ली को चौथे प्रयास में 22 फरवरी को महापौर मिला था क्योंकि मनोनीत सदस्यों को वोट देने के अधिकार को लेकर हो रहे हंगामे के कारण पिछले चुनाव ठप हो गए थे। उस चुनाव में, शेली ओबेरॉय ने मेयर पद के लिए भाजपा पार्षद रेखा गुप्ता को हराया था, जबकि आले मोहम्मद इकबाल ने भाजपा के कमल बागरी के खिलाफ डिप्टी पद पर जीत हासिल की थी। सदन दो मई तक के लिए स्थगित हो गया हैं।


प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Dhaka की सड़कों पर लगे भारत विरोधी नारे, Sheikh Hasina के बेटे ने कहा- India के लिए वास्तविक खतरा है Yunus Govt

Kolkata Metro की सेवा तकनीकी खराबी के कारण कुछ समय के लिए बाधित रहीं

PoK में हो रहा कुछ ऐसा, मुनीर के उड़े होश! तुरंत अमेरिका दौरे का बनाया प्लान

Rajasthan: बीकानेर के अस्पताल में महिला को गलत रक्त चढ़ाया गया, जांच के आदेश