Kolkata Metro की सेवा तकनीकी खराबी के कारण कुछ समय के लिए बाधित रहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2025

कोलकाता मेट्रो की सेवा तकनीकी खराबी के कारण बुधवार शाम उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर एक घंटे के लिए बाधित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि टॉलीगंज-बिरजी के बीच डाउन लाइन पर सेवाएं प्रभावित रहीं, लेकिन दक्षिणेश्वर- टॉलीगंज के बीच डाउन लाइन पर और बिरजी -दक्षिणेश्वर के बीच अप लाइन पर सेवाएं सुचारू रहीं। अधिकारी ने बताया कि टॉलीगंज से कुदघाट जा रही एक ट्रेन काब्रेक अपने आप लग गया और वह शाम लगभग सात बजकर पांच मिनट पर रुक गई।

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!