आप सरकार का दावा, केजरीवाल के दिल्ली मॉडल ने कोरोना के हालात में किया सुधार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2020

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल ने शहर में कोविड-19 हालात में महत्वपूर्णसुधार किया है और राष्ट्रीय राजधानी में पहले संक्रमण के मामले दोगुने होने की अवधि 101.5 दिन है जबकि शेष भारत में यह अवधि 28.8 दिन है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह बात कही गई है। बयान के अनुसार, दिल्ली में अगस्त में मृत्यु दर भी गिरकर 1.4 प्रतिशत रह गई है जबकि राष्ट्रीय मृत्युदर 1.92 प्रतिशत है। इसके अलावा दिल्ली में संक्रमण से उबरने की दर 90.2 प्रतिशत जबकि देश में 72.5 प्रतिशत है। बयान में कहा गया है कि संक्रमण के मामलों की दर में भी 18 जून से 16 अगस्त के बीच काफी गिरावट आई है। बयान में दावा किया गया है कि आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजेन टेस्ट दोनों में संक्रमण की दर में भारी गिरावट आई है। बयान के अनुसार, कोविड-19 से निपटने के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किये गए प्रयास रंग ला रहे हैं। दिल्ली की स्थिति देश के बाकी हिस्से से काफी अच्छी है।

प्रमुख खबरें

Delhi School EWS Admission 2024-25 Registration | दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024-25 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

अप्रैल में 77 आतंकी हमलों से थर्राया पाकिस्तान, 70 लोगों की जान गई, ताजा रिपोर्ट में दावा

Shrimad Ramayan Off-Air Rumours | जून में ख़त्म होगी श्रीमद रामायण? सुजय रेउ ने शो के ऑफ-एयर होने की खबरों पर किया रिएक्ट

Haryana । अंबाला में Ethanol फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं