दिल्ली और पंजाब में AAP का सूपड़ा साफ, नहीं मिल रही एक भी सीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2019

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मदतान के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो गया। मतदान समाप्त होते ही अलग-अलग चैनलों पर एग्जिट पोल आने लगे। इन एग्जिट पोल में NDA को बहुमत मिलती दिखाई दे रही है वहीं कांग्रेस 2014 के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। इन एग्जिट पोल ने सबसे बड़ा झटका दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिया है। ज्यादादत एग्जिट पोल आप को एक भी सीट पर जीतते हुए नहीं दिखा रहे हैं। 

 

दिल्ली में AAP जहां सत्ता में होने के बाबजुद खाता नहीं खोल पा रही है वही पंजाब में भी केजरीवाल का जादू नहीं दिख रहा है। दोनों ही जगह केजरीवाल की पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच रही है। 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आप को यहा तगड़ा नुकसान हुआ है। पंजाब में पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली आप वहां भी बेदम होती दिख रहीं है। 

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का दावा, 300 सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा

इससे से पहले चुनावी परिणाम से पहले दिल्ली को लेकर केजरीवाल ने निराशा जताते कहा कि आखिरी समय पर दिल्ली का मुस्लिम वोट कांग्रेस के पाले में चला गया। एक समाचार से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चुनाव से पहले सीटों सीटें आम आदमी पार्टी को मिलते हुए दिखाई दे रही थी लेकिन मतदान से 48 घंटे पहले मुस्लिम वोट कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हो गए। 

 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election: मैनपुरी में किसकी होगी जीत, मोदी की गारंटी बनाम मुलायम की विरासत के बीच की है लड़ाई

अमेरिकी सरकार ने बनाया नया AI सेफ्टी बोर्ड, एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग को किया बाहर

चुनाव आयोग ने सांगठनिक चुनाव और ढांचे को लेकर Imran Khan की पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाया

Prajatantra: अमेठी-रायबरेली की उलझी तस्वीर, कांग्रेस के लिए कमजोरी बना गांधी परिवार का गढ़!