केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के ब्लॉग पर AAP ने साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2018

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में शासन के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाबत लिखे गए ब्लॉग के लिए आज केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका नजरिया शीर्ष अदालत के फैसले पर भाजपा की ‘ हताशा’’ दिखाता है। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि दिल्ली सरकार की मंत्रिपरिषद के पास आरक्षित विषयों को छोड़कर बाकी सभी विषयों पर निर्णय करने का अधिकार है। 

 

‘आप’ के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने जेटली को ‘‘संवैधानिक अराजकतावादी’’ करार देते हुए कहा कि उन्हें संविधान में ‘‘कोई विश्वास नहीं’’ है। आशुतोष ने ट्वीट किया, ‘‘उच्चतम न्यायालय के फैसले पर अरुण जेटली का ब्लॉग पढ़ने के बाद मुझे यकीन हो गया है कि जेटली जी संवैधानिक अराजकतावादी हैं। अपने नेता गोलवलकर / मोदी और आरएसएस की विचारधारा की तरह संविधान में उनका कोई विश्वास नहीं है।’’

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA