दिल्ली सरकार के स्टीकर लगे वाहनों से शराब, पैसा बांट रहे आप कार्यकर्ता: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2025

नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के स्टीकर लगे निजी वाहनों से अनेक विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पैसा और शराब बांट रहे हैं।

भाजपा उम्मीदवार के आरोप पर आप की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, ‘‘आप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली निजी गाड़ियों से कई इलाकों में जा रहे हैं। इन गाड़ियों पर दिल्ली सरकार के स्टीकर लगे हैं।’’

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस से इस बाबत शिकायत कर दी गई है और उनके प्रतिद्वंद्वी आप प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ आप की ओर से पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं।

प्रमुख खबरें

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav

Shilpa Shinde की भाभी जी घर पर हैं 2.O में फिर से हुई एंट्रीं, सुपरनेचुरल ट्वस्टि में के साथ दिखी अंगूरी भाभी