IND A vs ENG L: इंग्लैंड में अभिमन्यु ईश्वरन की खराब शुरुआत, महज 8 रन बनाकर हुए आउट

By Kusum | May 30, 2025

इंग्लैंड लांयस के खिलाफ कैंटबरी में पहले अनऑफिशियल टेस्ट में शुक्रवार को इंडिया ए की शुरुआत खराब रही। ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इंडिया ए को स्कोर तक 12 रन था। ईश्वरन ने 13 गेंद का सामना करने के बाद चौके से खाता खोला। इसके बाद एक चौका लगाकर पवेलियन लौट गए। 


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी इंडिया ए के लिए ईश्वरन का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने 5 पारियों में 4,7,12,0 और 17 रन बनाए थे। वह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन इंडिया ए के लिए प्रभावित न कर पाने के कारण एक भी मैच में मौका नहीं मिला। 


वहीं पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा के ना होने पर वह ओपनिंग करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित शर्मा ही नहीं शुभमन गिल भी वह मैच नहीं खेले थे। देवदत्त पडिक्कल को अंतिम समय पर स्क्वॉड में शामिल करके मैच खिलाया गया था। ऐसे में घरेलू क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड वाले ईश्वरन का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार बढ़ गया। 


वहीं रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया को ओपनर की तलाश है। सीनियर टीम में यशस्वी जायसवाल का पार्टनर बनने के लिए ईश्वरन को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए उनके पास 3 पारी अभी बाकी हैं। पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 1 पारी और दूसरे मैच बाकी भी बाकी है। 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?