इंदौर-दिल्ली त्रासदी पर भड़के अभिषेक बनर्जी, बोले- BJP की डबल इंजन सरकार हुई फेल

By अभिनय आकाश | Jan 02, 2026

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इंदौर जल त्रासदी और दिल्ली के विषाक्त प्रदूषण को 'दोहरे इंजन' शासन की विफलता बताते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। पश्चिम बंगाल में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए बनर्जी ने मध्य प्रदेश में दूषित पानी से 10 लोगों की मौत और दिल्ली के खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य आपातकाल का मुद्दा उठाया। अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही, हालांकि इसमें मामूली सुधार दर्ज किया गया। सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 रिकॉर्ड किया गया।

इसे भी पढ़ें: TMC विपक्ष में बैठेगी, BJP बनाएगी सरकार, बंगाल चुनाव से पहले शुभेंदु का बड़ा ऐलान

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वर्गीकरण के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, 19 निगरानी केंद्र ‘बहुत खराब’, 15 ‘खराब’ और एक ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा। एनएसआईटी द्वारका में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 423 रहा। बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 380 था। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, चार जनवरी तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहने की संभावना है और इसके बाद के छह दिनों में भी इसी तरह की स्थिति रहने के आसार हैं।

प्रमुख खबरें

AFCON 2025 में शर्मनाक हार, गैबॉन सरकार का बड़ा ऐक्शन, पूरी फुटबॉल टीम सस्पेंड

Ashes Series के बीच उस्मान ख़्वाजा का बड़ा ऐलान, सिडनी टेस्ट के बाद लेंगे Retirement

भीषण सर्दी में भी अडिग है देश की सुरक्षा, राजधानी से लेकर सीमाओं तक जवानों का हौसला कायम

Jammu-Kashmir में Cricketer Furqan Bhat ने मैच के दौरान Helmet पर लगाया Palestine Flag, पुलिस जाँच शुरू