अभिषेक बनर्जी ने ‘एनआरसी के डर’ से आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2025

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के पानीहाटी में प्रदीप कर के परिवार से मुलाकात की। प्रदीप कर (57) ने एक दिन पहले कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी और एक नोट छोड़ा था जिसमें उन्होंने अपने इस फैसले के लिए राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर व्यग्रता को जिम्मेदार ठहराया था।

बनर्जी के साथ पार्टी सांसद पार्थ भौमिक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष तथा युवा नेता देबराज चक्रवर्ती भी थे। बनर्जी ने कर के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

टीएमसी नेता ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर हमला तेज किया। मंगलवार को उन्होंने इस मौत के लिए सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को जिम्मेदार ठहराया था।

बनर्जी ने मांग की, ‘‘ प्रदीप कर की मौत एनआरसी और विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) को लेकर व्यग्रता के कारण हुई। अमित शाह और ज्ञानेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और चुनाव आयोग एसआईआर की आड़ में वास्तविक मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच भाजपा ने पलटवार करते हुए राजनीतिक दलों से जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष न निकालने का आग्रह किया। भाजपा ने कहा कि मौत के पीछे का कारण केवल जांच एजेंसियों द्वारा निर्धारित किया जाना चाहिए, न कि राजनीतिक बयानबाजी के माध्यम से।

प्रमुख खबरें

Delhi Dense Fog | घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन बाधित, 177 उड़ानों को रद्द किया गया, ऑरेंज अलर्ट जारी

Hardik Pandya के रिकॉर्ड प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रृंखला जीती

India-EU व्यापार समझौता: Piyush Goyal आठ जनवरी को Brussels जाएंगे

अपनी परियोजनाओं में हरित क्षेत्रों को भी शामिल करें रियल एस्टेट डेवलपरः Amit Shah