अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को मिला बड़ा इनाम, चुने गए ICC के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

By Kusum | Oct 16, 2025

आईसीसी ने अभिषेक शर्मा को सितंबर के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया है। एशिया कप 2025 में अभिषेक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर महिलाओं में स्मृति मंधाना प्लेयर ऑफ द मंथ चुनी गई हैं। अभिषेक एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 7 मैचों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए थे। 


वहीं एशिया कप टूर्नामेंट में अभिषेक ने 200 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की थी। वो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उनके बल्ले से 3 फिफ्टी निकली थीं। जबकि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके (32) और सबसे ज्यादा छक्के (19) लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर था। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। 


स्मृति मंधाना बनीं प्लेयर ऑफ द मंथ

वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ले से साल 2025 में अब तक वनडे फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सितंबर महीने में मंधाना के बल्ले से प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो कुल 4 मैच खेले जिसमें 77 के शानदार औसत के साथ 308 रन बनाने में कामयाब रही। मंधाना ने इसी के साथ 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली। मंधाना का इस दौरान स्ट्राइक रेट 135.68 का देखने को मिला। 


मंधाना को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते आईसीसी की तरफ से ये अवॉर्ड दिया गया। मंधाना ने अपने करियर में दूसरी बार इस अवॉर्ड को जीता है, जिसमें इससे पहले साल 2024 में जून महीने में स्मृति मंधाना ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता था। 

प्रमुख खबरें

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा

Wedding Dress According To Zodiac Sign: राशि के हिसाब से चुनें अपनी शादी का लहंगा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Prabhasakshi NewsRoom: Ladakh में Shyok Tunnel खुल जाने से भारत की सामरिक ताकत और कनेक्टिविटी में इजाफा

बिल्कुल भी सहमत नहीं...EVM पर पिता फारूख से भिड़ गए CM अब्दुल्ला