एब्लेज कंपनी के निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2017

नोएडा। कथित तौर पर 3700 करोड़ रूपये का घोटाला करने वाली एब्लेज कंपनी के कथित मालिकों के खिलाफ सेक्टर-2 स्थित एक कंपनी के अधिकारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक उमेद यादव ने बताया कि जयदीप चंदा नाम के व्यक्ति ने थाने में मामला दर्ज कराकर शिकायत की है कि सेक्टर दो के बी-45 में स्थित एब्लेज कंपनी आईएसओ में उनके नाम पर रजिस्टर्ड है जबकि उसके कथित निदेशकों अनुभव मित्तल आदि ने कंपनी के नाम से सोशल ट्रेड का काम शुरू कर दिया है।

 

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सोशल ट्रेड के जरिये करीब सात लाख लोगों से 37 अरब की ठगी करने का खुलासा उप्र एसटीएफ ने पिछले दिनों किया था। इस मामले में पुलिस ने अनुभव मित्तल, श्रीधर प्रसाद व महेश दयाल को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल ये लोग लखनऊ स्थित प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। इनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं