लोन के बारे में दिल्ली से अब फोन बैंकिंग नहीं होती, नियमों के तहत करते हैं काम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2019

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि अब दिल्ली से ‘फोन बैंकिंग’ नहीं होती है और दिल्ली से बैंकों को फोन नहीं जाता है बल्कि बैंक नियमों एवं कायदों के तहत लोगों को रिण देते हैं जिसमें सरकार दखल नहीं देती है। वित्त मंत्री ने वित्त विधेयक 2019 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। जेडीएस सदस्य एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कर्नाटक में बैंकों द्वारा किसानों की रिण माफी के संदर्भ में पूर्ण सहयोग नहीं करने की बात कही थी और सरकार से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया था।

इसे भी पढ़ें: राफेल आरोपों से भाजपा को चुनाव में कोई हानि नहीं होगी

पीयूष गोयल ने कहा कि अब दिल्ली से फोन बैंकिंग नहीं होती। दिल्ली से बैंकों को फोन नहीं जाता है कि क्या करना है, क्या नहीं करना है। उनका परोक्ष निशाना पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर था। वित्त मंत्री ने कहा कि अब सरकारी बैंक निर्धारित नियमों के तहत काम करते हैं। वह नहीं समझते कि सरकार इस बारे में कुछ कह सकती है। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार की किसानों की रिण माफी की पहल का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि कर्नाटक के लोग काफी समय से इसका (वादा पूरा करने का) इंतजार कर रहे हैं। कर्नाटक सरकार किसानों की तड़प को समझे, किसानों को राहत दे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से इलाज कराकर लौटे अरुण जेटली, बोले- वापस आकर खुश हूं

उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर तेजी से पहल शुरू कर दी है और राज्यों से किसानों के आंकड़े मांग रहे हैं। इसमें 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले छोटे किसानों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष का सीधा आय समर्थन दिया जायेगा। करीब 12 करोड़ किसानों को इस योजना से लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार से भी आग्रह है कि वह किसानों के आंकड़े दे। वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के केंद्रबिन्दु में किसान है और सरकार किसानों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है। उन्होंने इस संदर्भ में एम एस स्वामीनाथन के लेख को उद्धृत करते हुए कहा कि स्वामीनाथन ने कहा है कि 2006 में किसान आयोग की रिपोर्ट पेश होने के बाद पहली बार मोदी सरकार के समय किसानों को मजबूत बनाने एवं उनके कल्याण के लिये पहल की गई है।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार