अफगानिस्तान में अगवा ऑस्ट्रेलियाई महिला मुक्त कराई गईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2016

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने आज बताया कि अफगानिस्तान में चार महीने पहले अगवा कर ली गई ऑस्ट्रेलिया की एक सहायता कर्मी को मुक्त करा लिया गया है और वह सुरक्षित और ठीक हैं। कैथरीन विल्सन जेन को कैरी नाम से जाना जाता है और उनकी उम्र 60 वर्ष के आसपास होने की खबर है। उन्हें अप्रैल के अंतिम में पाकिस्तानी सीमा से करीब जलालाबाद शहर में पकड़ लिया गया था। नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अता उल्ला खोगयानी ने उस वक्त एएफपी से कहा था कि वह महिलाओं की कढ़ाई की परियोजना को लेकर शहर की यात्रा कर रही थीं तभी बंदूकधारियों ने उनका अपहरण कर लिया था।

 

जलालाबाद नंगरहार प्रांत की राजधानी है। उन्होंने कहा कि जिस घर में वह ठहरी हुई थीं उस घर से शाम से पहले पुलिस के हुलिए में आए अज्ञात बंदूकधारी उन्हें ले गए। जूली ने एक बयान में कहा, ''इस साल अप्रैल में अफगानिस्तान में अगवा कर ली गईं कैरी जेन विल्सन को छुड़ाए जाने की मैं पुष्टि करती हूं और वह अब सुरक्षित और ठीक हैं।’’ मंत्री का बयान कैरी और उनके परिवार के लिए राहत लेकर आया है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें कैसे छुड़ाया गया। जूली ने पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया अपहरणकर्ताओं को फिरौती नहीं देता है। जूली ने कहा, ‘‘मैं अफगानिस्तान के अधिकारियों के काम की सरहाना करती हूं जिनके सहयोग से उनकी रिहाई मुमकिन हो सकी। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई वाणिज्य दूतावास के कर्मियों की भी सरहाना करती हूं जो सुश्री विल्सन और उनके परिवार को सहायता देते रहे।’'

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा