Kerala Auto Accident | तीर्थयात्रियों को सबरीमाला ले जा रही गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, ऑटो से हुई टक्कर में 5 की मौत

By रेनू तिवारी | Dec 16, 2023

केरल में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहे वाहन से ऑटो की टक्कर हो गयी जिसमें 5 की मौत हो गयी। दुर्घटना में ऑटो चालक और वाहन में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि टेम्पो ट्रैवलर में यात्रा कर रहे सबरीमाला तीर्थयात्रियों को चोटें आईं।

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections | 2024 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में अकेले मैदान में उतरेगी बीजेपी, राज्य में बढ़ा वोट प्रतिशत


पुलिस ने कहा कि यहां के पास मंचेरी में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक टेम्पो-ट्रैवलर से ऑटो-रिक्शा की टक्कर हो जाने से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ऑटो-रिक्शा के चालक अब्दुल मजीद (50) और यात्री थिसलीमा (34), मुहसिना (32) और उनके बच्चों रायहा फातिमा (4) और रिंशा फातिमा (7) की मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: झारखंड मंत्रिमंडल ने औद्योगिक टाउनशिप, 500 बिस्तरों वाले अस्पताल के प्रस्तावों को मंजूरी दी


पुलिस ने कहा कि ऑटो-रिक्शा पड़ोसी राज्य कर्नाटक से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहे टेम्पो-ट्रैवलर से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि सबरीमाला के पांच तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आईं।


प्रमुख खबरें

Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर

U-19 Asia Cup 2025: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया

Gill के बाहर होने से टीम इंडिया की टी20 रणनीति पर संकट? कोच गंभीर के फैसले पर बहस तेज

SBI का होम लोन पोर्टफोलियो ₹10 लाख करोड़ पार, बैंक की सबसे बड़ी यूनिट का नया कीर्तिमान