Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर

By Ankit Jaiswal | Dec 21, 2025

मैनचेस्टर सिटी ने एतिहाद स्टेडियम में वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-0 से हराकर प्रीमियर लीग की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मुकाबले की शुरुआत से ही घरेलू टीम का दबदबा दिखा और मैच का रुख जल्दी ही सिटी के पक्ष में चला गया है।


बता दें कि मैच के पांचवें ही मिनट में एरलिंग हालांड ने पहला गोल दागकर सिटी को बढ़त दिलाई। शुरुआती प्रयास बचाए जाने के बाद उन्होंने दोबारा मिले मौके को गोल में बदला। इसके बाद मौजूद जानकारी के अनुसार, पहले हाफ के आखिरी पलों में टिज्जानी रेज़ेंडर्स ने शानदार फिनिश के साथ स्कोर 2-0 कर दिया, जो सिटी के खेल के लिहाज से पूरी तरह जायज़ बढ़त मानी जा रही है।


गौरतलब है कि दूसरे हाफ की शुरुआत में मैनचेस्टर सिटी की गति कुछ धीमी रही और वेस्ट हैम को वापसी का एक मौका भी मिला, जब जैरड बोएन का शॉट लक्ष्य से बाहर चला गया। हालांकि, इसके बाद मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया। वेस्ट हैम की रक्षापंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए हालांड ने नजदीक से गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया और मैच लगभग खत्म कर दिया।


हालांड के पास स्टॉपेज टाइम में हैट्रिक पूरी करने का मौका भी आया, लेकिन आमने-सामने की स्थिति में उनका शॉट पोस्ट के बाहर चला गया। इसका नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा और सिटी ने पूरे तीन अंक अपने नाम कर लिए हैं।


इस जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। अब अगर आर्सेनल एवरटन के खिलाफ अपना मुकाबला नहीं जीत पाता, तो सिटी क्रिसमस से पहले भी टेबल टॉपर बनी रहेगी, ऐसा माना जा रहा है।


मैच के बाद हालांकि सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर टीम को इस सीजन कोई खिताब जीतना है, तो गेंद के साथ प्रदर्शन में सुधार करना होगा। मौजूद जानकारी के अनुसार, गार्डियोला ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा कि केवल स्कोरलाइन देखकर खुश नहीं हुआ जा सकता।


गौरतलब है कि भले ही नतीजा सिटी के पक्ष में रहा, लेकिन वेस्ट हैम को मिले कुछ मौके और टीम की सुस्ती ने कोच को चिंतित किया है। क्रिसमस ब्रेक से पहले शीर्ष स्थान पर पहुंचना राहत की बात है, लेकिन गार्डियोला मानते हैं कि खिताबी दौड़ में बने रहने के लिए अभी काफी काम बाकी है, यही संदेश उन्होंने खिलाड़ियों को दिया।

प्रमुख खबरें

U-19 Asia Cup 2025: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया

Gill के बाहर होने से टीम इंडिया की टी20 रणनीति पर संकट? कोच गंभीर के फैसले पर बहस तेज

SBI का होम लोन पोर्टफोलियो ₹10 लाख करोड़ पार, बैंक की सबसे बड़ी यूनिट का नया कीर्तिमान

Elon Musk ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 700 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने