टीएमसी नेता की हत्या का आरोपी नागपुर में पकड़ा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2019

नागपुर। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता दिलीप राम की हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक को बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में हुई घटना के करीब चार महीने बाद यह गिरफ्तारी हुई। अधिकारी ने बताया कि गत 29 जून को बंडेल स्टेशन की पटरियों पर राम की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से आरोपी मोहम्मद अकबर मोहम्मद इस्राइल (33) फरार था। वह पिछले हफ्ते नागपुर आया था और मोमिनपुरा इलाके में अपने रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। इस्राइल पश्चिम बंगाल के बोरोपारा में दिंगलहाट इलाके का निवासी है।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 और 35ए भारत में आतंकवाद का रास्ता थे : शाह

पश्चिम बंगाल पुलिस से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए तहसील थाने की एक टीम ने मोमिनपुरा से इस्राइल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक राम की हत्या करने के लिए इस्राइल को मुख्य आरोपी शकुंतला यादव उर्फ समुद्री यादव ने कहा था। अधिकारी ने बताया कि उसे बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग

फिडे ने विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की, लगभग 80 करोड़ रुपये का बजट रखा

DC vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस की एक और हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से दी मात

Salman Khan firing case: सलमान के दुश्मनों पर बड़ा एक्शन! मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं