आंध्र प्रदेश में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी तालाब में कूदा, मौत हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2025

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का 62 वर्षीय आरोपी पुलिस हिरासत के दौरान एक तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले आरोपी की पहचान नारायण राव के तौर पर हुयी है। सरकारी स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा को उसके छात्रावास से बहला-फुसलाकर ले जाने और एक बगीचे में उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में राव को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था और पीड़िता उसकी पड़ोसी थी।

पेड्डापुरम के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी श्रीहरि राजू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राव को स्थानीय मजिस्ट्रेट के पास ले जाते समय वह एक तालाब में कूद गया। वह शौचालय जाने के बहाने भाग निकला।’’

उन्होंने बताया कि राव बुधवार रात करीब 10 बजे तुनी के तालाब में कूद गया और आज सुबह उसका शव बाहर निकाला गया। राव को नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में पोक्सो अधिनियम की धारा दो एवं चार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 63 और अन्य के तहत गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के अनुसार, लड़की ने उसके साथ जाने के लिए सहमति दे दी थी, लेकिन ‘नाबालिगों की सहमति कोई सहमति नहीं मानी जाती है’, जिसके कारण पुलिस ने राव के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अपहरण के गंभीर आरोप लगाए थे।

यह अपराध तब सामने आया जब बगीचे के मालिक ने आरोपी के कृत्य का विरोध किया और दोनों का बगीचे से भागते हुए वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने राव को गिरफ्तार किया।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील