उत्तर प्रदेश के देवरिया में हत्या के मामले में वांछित आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2024

देवरिया जिले की पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी दीपक मिश्रा के पैर में गोली लगी है और उसे महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक सात नवंबर देवरिया के मुसाफ कॉलोनी निवासी निहाल सिंह की जद्दू परसिया गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंह मां की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शनिवार को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरौली के विशुनपुर मोड़ के पास मिश्रा को रोका जिसके बाद उसने पुलिस पर गोली चला दी।

पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में मिश्रा पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मिश्रा के पास से एक बंदूक बरामद की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दीपक मिश्रा इस मामले में अंतिम संदिग्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी का उपचार किया जा रहा हैऔर कानूनी कार्यवाही जारी है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील