वायरल वीडियो में तमंचे से हवा में गोली चलाने वाला आरोपी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2025

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देसी तमंचे से हवा में गोली चलाते हुए नजर आ रहे एक व्यक्ति को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस जब्त किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सलमान उर्फ सल्लू (23) के रूप में हुई है। जो कच्ची कर्दमपुरी का निवासी है और वीडियो में दिखाई देने के बाद उसका पता लगाया गया।

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर 12 जुलाई को कर्दमपुरी इलाके में जाल बिछाया गया और सलमान को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और आठ कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वायरल वीडियो में गोली चलाते हुए नजर आ रहा शख्स वही है। सलमान ने इस बात का भी खुलासा किया कि उसे कहां से यह हथियार मिला था।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं