ACPDC Merit List 2025: ACPDC ने फर्स्ट इयर डिप्लोमा के लिए जारी की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट, 05 जुलाई को खत्म होगा मॉक राउंड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2025

व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश समित, गुजरात द्वारा फर्स्ट इयर डिप्लोमा प्रवेश 2025 के लिए अनंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन कैंडिडेट्स ने डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। अब ACPDC की ऑफिशियल वेबसाइट acpdc.gujarat.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स के लिए मॉक राउंड का प्रोसेस 02 जुलाई से शुरू होगी। इसकी 05 जुलाई 2025 को समाप्त होगी।


मॉक राउंड का शुरू हुआ प्रोसेस

ACPDC 2025 के तहत फर्स्ट इयर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए मॉक राउंड का प्रोसेस 02 जुलाई से शुरू होगी। इसकी 05 जुलाई 2025 को समाप्त होगी। मॉक राउंड का परिणाम और लास्ट मेरिट लिस्ट 10 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। इसके बाद कैंडिडेट्स को वास्तविक प्रवेश प्रोसेस के लिए तैयार रहना होगा।


वास्तविक प्रवेश राउंड 1 के लिए ऑप्शन भरने और उसमें बदलाव करने की सुविधा 10 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इस राउंड की आवंटन लिस्ट 17 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। जिन कैंडिडेट्स को सीट आवंटित की जाएगी। वह 17 जुलाई से 21 जुलाई 2025 के बीच ट्यूशन फीस का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं।


ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

ACPDC की ऑफिशियल वेबसाइट acpdc.gujarat.gov.in पर जाएं।


अब फर्स्ट लिंक पर क्लिक करें और नया पेज खुल जाएगा।


फिर होम पेज उपलब्ध फर्स्ट इयर डिप्लोमा के लिए ACPDC 2025 अनंतिम मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें।


यहां पर एक नया PDF पेज खुलेगा, जहां पर कैंडिडेट्स मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।


भविष्य के लिए उसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज