मुंबई में दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान के मालिक पर हो कार्रवाई: BJP सांसद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2018

नयी दिल्ली। लोकसभा में भाजपा सदस्य किरीट सोमैया ने उस निजी विमान के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की जिसके पिछले महीने मुम्बई में दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए सोमैया ने आरोप लगाया कि विमान 10 वर्ष पुराना था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस विमान दुर्घटना में मृत सह पायलट मारिया जुबेरी के पति प्रभात कथुरिया अपनी पत्नी को न्याय दिलाने के लिये दर दर भटक रहे हैं।

भाजपा सदस्य ने दावा किया कि इस कंपनी का मालिक एक प्रभावशाली व्यक्ति है और मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । मैं इस मामले में न्याय की मांग करता हूं। उल्लेखनीय है कि कथुरिया ने पिछले महीने नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की थी। प्रभु ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करायी जायेगी। कथुरिया ने पिछले महीने अपने बयान में विमान की स्थिति पर भी सवाल उठाया था।

प्रमुख खबरें

मुंबई उत्तर लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा के पीयूष गोयल का मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से होगा

Baramati का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर बहा रहा आँसू, 50 साल से नहीं बदले हालात

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

Nitish Kumar ने फिर बोला लालू पर बड़ा हमला, अपने हटा तो पत्नी को बनाया, 9 गो बच्चा पैदा कर लिया...