‘शिवाय’ का एक्शन काफी दर्शनीय होगा: वीर दास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2016

मुंबई। फिल्म अभिनेता वीर दास, अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘‘शिवाय’’ के एक्शन दृश्यों को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इसकी जमकर प्रशंसा की। वीर ने बताया, ‘‘मैं सोचता हूं कि उन्होंने (अजय) इसकी कहानी को काफी अच्छे से प्रस्तुत किया है। जहां तक मैं साचता हूं कि ‘शिवाय’ में अजय ने एक्शन किये हैं जिसे करने की किसी में क्षमता नहीं है। यह हर एक के लिए काफी दर्शनीय होगा।’’ वीर को काफी आश्चर्य हुआ जब ‘‘शिवाय’’ में अजय ने उन्हें एक रोल का प्रस्ताव दिया था। 

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे फोन किया और कहा ऑफिस आ जाओ। लेखकों की उनकी टीम ने इस फिल्म की कहानी को हमें सुनाया और मुझे यह काफी पसंद आया।’’ ‘‘देल्ही बेली’’ के इस अभिनेता ने बताया कि वह इस फिल्म में एक पाकिस्तानी हैकर का किरदार निभा रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘यह एक नकारात्मक रोल नहीं है। मैं एक पाकिस्तानी हैकर की भूमिका निभा रहा हूं। मैं इसके करार के आधार पर इस फिल्म के बारे में और अधिक बातें नहीं बता सकता।’’ अजय देवगन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय और वीर के साथ सायेशा सैगल और एरिका कार भी हैं। यह फिल्म 28 अक्तूबर को रिलीज हो रही है।

प्रमुख खबरें

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’