एक्शन असली लगना चाहिए, मजाक नहीं: सलमान खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2018

मुंबई। फिल्म ‘रेस 3’ में एक बार फिर एक्शन हीरो की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सलमान खान का कहना है कि एक्शन दृश्यों का वास्तविक दिखना जरूरी है और अगर ऐसा ना हो तो लोग आप पर हंसते हैं। सलमान ने एक समूह साक्षात्कार में कहा कि कई बार ये (एक्शन दृश्य) काफी मुश्किल होते हैं , जब आप इन्हें वास्तविक रखने की कोशिश करते हैं , तो वे (दर्शक) पुरानी फिल्मों से इसकी तुलना करने लगते हैं ... इसलिए हमें सतर्क भी रहना पड़ता है। 

 

अभिनेता ने कहा, ‘‘एक्शन को असली एवं मुमकिन दिखना चाहिए। हास्यास्पद नहीं लगना चाहिए और हम इसमें आपको हंसा नहीं सकते। शारीरिक तौर पर भी इसमें परिश्रम एवं कड़ी मेहनत लगती है। अगर आप उसके शारीरिक रूप से संभव होने के तथ्य पर ध्यान नहीं देंगे और असंभव एक्शन करेंगे तो लोग आप पर हंसेंगे। ।फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलिन फर्नांडीस और डेजी शाह भी हैं। ‘रेस 3’ 15 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America