हाथों में कटोरा, जुबान पर जहर, Pakistan ने नए प्रधानमंत्री को कैसे मानवाधिकार कार्यकर्ता ने PoK को लेकर दिखाया आईना

By अभिनय आकाश | Mar 05, 2024

पाकिस्तान में नई सरकार बनी है और नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शपथ भी ले ली है। लेकिन पाकिस्तान में नया कुछ नहीं है। शहबाज शरीफ तो पाकिस्तानी फौज का ही मोहरा हैं और वही कर रहे हैं जो मुनीर चाहते हैं। फौजी सरकार के इशारे पर ही शहबाज शरीफ ने कश्मीर पर एक बार फिर जहर उगला है। मगर उनका ये दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। शरीफ ने शराफत का चोला उतार कर नेशनल असेंबली में कश्मीर पर जहर उगला। शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया और उसी भाषण में देश में गंभीर आर्थिक संकट के बारे में भी बात की। उन्होंने अपने देश की संसद से कश्मीरियों और फ़िलिस्तीनियों की आज़ादी पर एक प्रस्ताव पारित करने की अपील की।  शरीफ ने कहा कि उन्होंने कहा कि आइए सब एक साथ आएं और नेशनल असेंबली को कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों की आजादी के लिए एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Pakistan से सुधर पाएंगे रिश्ते? फिर बढ़ाया दोस्ती का हाथ! मोदी ने भेजी शुभकामनाएं

पीओके के लोगों ने खोल दी झूठ की पोल

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निर्वासित अधिकार कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने शरीफ की आलोचना करते हुए कहा कि वो वास्तव में गलत कर रहे हैं। कश्मीर के बारे में दावे को लेकर राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रधान मंत्री इस क्षेत्र के बारे में झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मानवीय संकट को स्वीकार करने और स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में लोग बड़े पैमाने पर भूख से मर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Wing Commander Abhinandan को अभी भी नहीं भूल पाया है पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली में क्या बोला?

कश्मीर राग पाकिस्तानी सेना का एजेंडा है इसलिए खिचड़ी सरकार के मुखिया और सेना के प्यादे शहबाज शरीफ भी वही बोल रहे हैं जो पाकिस्तानी फौज चाह रही है। शहबाज शरीफ की सोच कटोरा लेकर भीख मांगने से ज्यादा कुछ नहीं है। इसलिए पीएम बनते ही कश्मीर राग के जरिए उन्होंने पाकिस्तानी जनता का ध्यान बांटने की कोशिश की। लेकिन पीओके की आवाम ने शहबाज के झूठ की पोल खोलकर रख दी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का झूठ चंद घंटों में ही बेनकाब हो गया। मगर उनके जहरीले इरादे कुछ और ही हैं। शहबाज शरीफ ने कंगाल पाकिस्तान को आजाद कश्मीर का ऐसा सपना दिखाया जो सपनों में भी साकार नहीं हो सकता। कश्मीर पर प्रस्ताव की बात करने वाले शहबाज ये भूल गए कि पहले भी दुनिया ने पाकिस्तान का झूठ देखा है। ऐसे में अब कठपूतली सरकार में भी जो वो कह रहे हैं उसका कोई असर नहीं होने वाला है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी