घर पर बेहोश होने के बाद अभिनेता गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया: मित्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2025

अभिनेता गोविंदा को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात घर पर बेहोश होने के बाद जुहू उपनगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंदा के कानूनी सलाहकार और मित्र ललित बिंदल ने यह जानकारी दी।

बिंदल ने बताया कि 61 वर्षीय अभिनेता की अस्पताल में जांच हो रही हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जब वह (गोविंदा) बेहोश हुए तो मुझे इसकी सूचना मिली और मैं उन्हें अस्पताल ले आया।

बिंउन ने बताया कि वह निगरानी में हैं और उनकी जांच हो रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गोविंदा के स्वास्थ्य की जानकारी भी साझा की। बिंदल ने पोस्ट किया, “मेरे प्रिय और आदरणीय गोविंदा को बेहोशी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची