CAA को लेकर गोविंदा ने रखी बेबाक राय, कहा- तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं

By रेनू तिवारी | Feb 19, 2020

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने एक समय में अपनी फिल्मों से सिनेमा इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। सलमान खान के साथ फिल्म पर्टनर में गोविंद नजर आये थे, ये फिल्म बॉस्क ऑफिस पर हिट हुई थी। इसके बाद गोविंदा कई फिल्मों में दिखाई दिए लेकिन उन फिल्मों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। गोविंदा ने हाल ही में अपना एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, जिसमें वह सेलेब्स के साथ बातचीत करते दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता गोविंदा ने गोरखपुर मंदिर में की CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

यूट्यूब चैनल लॉन्च के दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए। इस दौरान मीडिया ने उनसे देश में चल रहे CAA (नागरिकता संशोधन एक्ट) के खिलाफ प्रदर्शन पर सवाल किया तो उन्होंने एक बार फिर बेबाकी से सवाल का जवाब दिया।

इसे भी पढ़ें: भगवान दादा के सिग्नेचर डांस के बाद आगे बढ़ती थी गणपति बप्पा की झांकी

गोविंदा ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं। CAA पर कुछ बोलना मतलब राजनीति, मैं राजनीति छोड़ चुका हूं, इस मामले पर मैं कुछ भी बोला तो वैसा ही होगा "तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं"। इसके बाद उन्होंने सीएए पर बोलने से इंकार कर दिया। 

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील