By एकता | Jan 24, 2025
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है। एक्टर के पिता का निधन 23 जनवरी को नई दिल्ली में उम्र संबंधी बीमारियों के चलते हुआ था। पिता के निधन के वक्त राजपाल थाईलैंड में शूटिंग कर रहे थे। पिता के निधन की खबर सुनते ही वह तुरंत दिल्ली आ गए। फिलहाल वह इस दुख की घड़ी में अपने परिवार के साथ हैं।
राजपाल यादव अपने पिता के निधन पर बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं थाईलैंड में शूटिंग कर रहा था, तभी मुझे अपने पिता के निधन की खबर मिली। मैं पहली फ्लाइट से वापस आ गया और पूरे समय यही सोचता रहा कि उन्होंने मेरे लिए क्या किया है। मैं आपसे कुछ शेयर करना चाहता हूं। मेरे जीवन में कई शिक्षक और साथी रहे हैं, जिन्होंने मुझे आज जो कुछ भी हूं, उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन दो लोग ऐसे हैं, जिनका मुझ पर सबसे गहरा प्रभाव पड़ा है और उनकी प्रेरणा अपूरणीय है। मेरी मां के बाद, वे मेरे पूजनीय 'दद्दा' थे।
राजपाल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण और जटिल सबक अपने पिता से सीखे। उन्होंने कहा, 'उन्होंने (पिता) मुझे खुद से पूछना सिखाया कि दुनिया के कल्याण के लिए मेरी क्या जिम्मेदारी है और मैं जीवन की जटिलताओं को नेविगेट करने के लिए अपने दर्शन को कैसे अनुकूलित कर सकता हूँ। वे कलात्मक जीवन जीने में विश्वास करते थे और मैंने अनगिनत बार सात समंदर पार की यात्राएँ की हैं, लेकिन मेरे पास जो भी ऊर्जा है, जो कुछ भी मैं हासिल कर पाया हूँ और लोगों से जो भी आशीर्वाद मुझे मिला है, वह सब उनकी प्रेरणा से ही उपजा है। मैंने अपने पिता जितना साहसी, मेहनती, निडर और बहादुर व्यक्ति कभी नहीं देखा। वे वाकई एक मजबूत दिल वाले व्यक्ति थे।'