हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आएंगे अभिनेता संजय दत्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2022

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नज़र आएंगे। निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दत्त (63) अभिनेता दीपक मुकुट के सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के साथ अपने बैनर थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये बतौर प्रोड्यूसर इसका समर्थन करेंगे। निर्माताओं ने एक बयान में कहा, वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत सचदेवा द्वारा लिखी इस फिल्म को सिद्धांत सचदेवा ही निर्देशित करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप आप ‘भाजपा की बी-टीम’, गुजरात में मुकाबला हमारे और भाजपा के बीच: जयराम रमेश

फिल्म में काम करने वाले कलाकारों में अभिनेता सनी सिंह, अभिनेत्री मौनी रॉय, पलक तिवारी, आसिफ खान शामिल हैं। संजय दत्त ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे उस फिल्म का समर्थन करने में खुशी हो रही है, जिसकी मुझे तलाश थी। यह फिल्म कॉमेडी और हॉरर का सटीक मिश्रण है, जिसमें ठंडक और रोमांच का सही संतुलन है। मैं दीपक मुकुट के जैसा प्रोडक्शन सहयोगी पाकर बहुत खुश हूं, जिनकी सिनेमाई दृष्टि और आदर्श मेरे साथ मेल खाते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: अभिनेता टिम रोथ के बेटे कॉर्मैक रोथ का निधन, जर्म सेल कैंसर से थे पीड़ित

दत्त ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से फिल्म जगत में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहता था।’’ मुकुट ने कहा कि वह बॉलीवुड अभिनेता के साथ साझेदारी से खुश हैं क्योंकि वह दोनों एक ही ‘‘रचनात्मक दृष्टि’’ साझा करते हैं।

प्रमुख खबरें

सीट बंटवारे को लेकर फंस गया महायुति में बड़ा पेंच, शिंदे ने 2017 वाले फॉर्मूले को लागू करने की कर दी डिमांड

शीतकालीन सत्र में पारित विधेयक भारत को बनाएंगे Viksit Bharat, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का दावा

T20 World Cup की तैयारियों में जुटे वरुण चक्रवर्ती, अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद

NZ vs WI, 3rd Test: डेवोन कॉनवे का दोहरा शतक, कीवी टीम को बढ़त, वेस्ट इंडीज की भी सधी शुरूआत