अभिनेता टिम रोथ के बेटे कॉर्मैक रोथ का निधन, जर्म सेल कैंसर से थे पीड़ित

Tim Roth
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

16 अक्टूबर को रोथ ने ‘‘अपने परिवार की मौजूदगी में शांति से अंतिम सांस ली, जो उसे बेहद प्यार करता था’’। बेनिंगटन कॉलेज के स्नातक, रोथ एक गिटारवादक, संगीतकार और निर्माता थे

संगीतकार और अभिनेता टिम रोथ के बेटे कॉर्मैक रोथ का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी है। वह 25 वर्ष के थे। परिवार ने सोमवार को एक बयान में कहा, 16 अक्टूबर को रोथ ने ‘‘अपने परिवार की मौजूदगी में शांति से अंतिम सांस ली, जो उसे बेहद प्यार करता था’’। बेनिंगटन कॉलेज के स्नातक, रोथ एक गिटारवादक, संगीतकार और निर्माता थे।

इसे भी पढ़ें: Rambha Car Accident | बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा का कनाडा में कार एक्सीडेंट, बेटियों को स्कूल से लेकर लौट रही थीं एक्ट्रेस

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुलासा किया था कि उन्हें नवंबर 2021 में स्टेज 3 जर्म सेल कैंसर का पता चला था। उनके पिता ‘रिज़रवॉयर डॉग्स’, ‘पल्प फिक्शन’ और ‘द इनक्रेडिबल हल्क’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। कॉर्मैक रोथ के परिवार में उनके माता-पिता, टिम और निक्की रोथ तथा भाई, हंटर रोथ हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़