सोनू सूद ने श्रीनगर में अचानक एक दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को चौंकाया, इंस्टाग्राम पर साझा की वीडियो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2021

श्रीनगर। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रीनगर की एक दुकान पर अचानक पहुंचकर दुकानदार को हैरान करते हुए उसकी दुकान के सामान का प्रचार किया।सूद जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन की संशोधित फिल्म नीति के सिलसिले में इन दिनों श्रीनगर में हैं। सोनू सूद शहर के बटमालू बाजार की एक गली में गये और शमी खान से बातचीत करने लगे जोकि लगभग एक दशक से जूते-चप्पल बेचने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ के कांग्रेस नेता प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अध्‍यक्ष से था टकराव

महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की सहायता को लेकर लोगों की सराहना पाने वाले सूद ने खान से चप्पलों का दाम पूछा और उन्हें दाम में थोड़ी छूट देने को कहा। सूद ने अपने प्रशंसकों से खान की दुकान से खरीदारी का आग्रह भी किया। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो में कहा, जो भी जूते खरीदना चाहता हो, शमीम भाई की दुकान पर आए और अगर आप मेरा नाम लेते हैं तो वह आपको दाम में छूट जरूर देंगे।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी तो वेंकटेश अय्यर को इस टीम ने खरीदा

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते