Actor Vijay की सियासी मुश्किलें बढ़ीं, Karur भगदड़ केस में CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया

By अंकित सिंह | Jan 06, 2026

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता-राजनेता और तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) के संस्थापक विजय को करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए 12 जनवरी को नई दिल्ली स्थित एजेंसी मुख्यालय में तलब किया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। 27 सितंबर को तमिलगा वेट्री कज़गम प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। सीबीआई ने 26 अक्टूबर को भगदड़ की जांच अपने हाथ में ले ली। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में तमिलगा वेट्री कज़गम के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है।

 

इसे भी पढ़ें: Ballari Violence की हो CBI जांच, कुमारस्वामी ने Congress सरकार को घेरा, पूछा- कौन जिम्मेदार?


इससे पहले 27 अक्टूबर को, विजय ने महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में पीड़ितों के परिवार वालों से मुलाकात की, ठीक एक महीने बाद जब यह घातक भगदड़ हुई थी। विजय और उनकी पार्टी ने करूर भगदड़ पर बार-बार दुख व्यक्त किया है और इस घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों को 20 लाख रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा, घायलों को भी 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। पार्टी ने यह राशि परिवारों के खातों में जमा भी कर दी है। टीवीके ने X पर पोस्ट किया, "39 परिवारों को 20-20 लाख रुपये भेजे जा चुके हैं, कुल मिलाकर 7.8 करोड़ रुपये।"

 

इसे भी पढ़ें: 8 साल 4 माह की सजा में 387 दिन बाहर, राम रहीम की मनमर्जियां कब रुकेगी?


पुलिस के अनुसार, घटना के समय वेलुसामीपुरम में पुलिस क्वार्टर के पास टीवीके द्वारा व्यवस्थित की गई एम्बुलेंस सहित लगभग पांच एम्बुलेंस तैनात थीं। 28 सितंबर को, एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) डेविडसन देवसिरवथम ने पत्रकारों को बताया कि भगदड़ के तुरंत बाद, पुलिस ने माइक्रोफोन के माध्यम से स्थानीय थाने को सूचित किया और अमरावती अस्पताल से लगभग 10 एम्बुलेंस सेवा में लगाई गईं। इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि रैली में 27,000 लोग शामिल हुए, जो अपेक्षित 10,000 प्रतिभागियों की संख्या से लगभग तीन गुना अधिक थे, और त्रासदी के लिए विजय के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में सात घंटे की देरी को जिम्मेदार ठहराया था।

प्रमुख खबरें

Defence Hub बनेगा Lucknow, राजनाथ सिंह बोले- आत्मनिर्भर भारत से बढ़ी देश की ताकत

वेनेजुएला पर अब नहीं करूंगा दूसरा हमला, ट्रंप ने अचानक बदला अपना मन

ट्रंप का भी पतन होगा...ईरान में प्रदर्शनों के बीच खामेनेई का देश के नाम संबोधन

बंगाल में चुनाव से पहले बड़ा घमासान, दिल्ली में TMC सांसदों की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला