सिद्धार्थ शुक्ला के साथ स्क्रिन शेयर करने पर आया हिना खान का जवाब, पढ़ें एक्ट्रेस ने क्या कहा?

By रेनू तिवारी | Jun 11, 2020

टीवी के शाहरुख खान कहे जानें वाले सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में उन्होंने शानदार गेम खेला और शो के विजेता बनें। शो में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाब की सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज कौर  गिल के साथ काफी पसंद की गयी थी। शहनाज ने शो के बाद अपने दिल में सिद्धार्थ के लिए जो फीलिंग थे उसे नेशनल टीवी पर सबके सामने शेयर किया था। शो में दोनों की केमिस्ट्री भी हिट थी। अब दोनों के बीत हिना खान आती नजर आ रही हैं। हिना खान भी टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस है। बिग बॉस 11 में हिना ने शानदार खेला था। अब हिना और सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस चाहते हैं कि दोनों साथ कान करें। हिना कई बार बिग बॉस 13 के घर में आ चुकी हैं। जहां उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ टीवी पर बाते करते देखा गया। दोनों फैंस को देनों की जोड़ी काफी अच्छी लगी हैं। 

इसे भी पढ़ें: वरुण धवन की कुली नंबर-1 में आया कोरोना वायरस का ट्वीस्ट, सोशल मीडिया पर पोस्टर रिलीज

सोशल मीडिया पर हिना खान ने #askhina के नाम से हैशटैग चलाया और अपने फैंस के सवालों का जबाव दिया। इस दौरान हिना के फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे। जिनमें से एक फैन से सवाल किया कि क्या अगर मौका मिलता हैं तो वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम करना चाहेंगी। इसके जवाब मे एक्ट्रेस हिना ने कहा कि थैंक्यू। खैर आप नहीं जानते, दुनिया छोटी है, देखते हैं क्या होता है। अपने जवाब के साथ हिना खान ने स्माइलिंग इमोजी बनाया है। खैर, अगर किसी प्रोजेक्ट में हिना और सिद्धार्थ साथ आते हैं तो यकीनन ही दोनों के फैंस के लिए ये बड़ी ट्रीट होगी।

हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों ही टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं। दोनों का करियर काफी सफल रहा। हाल ही में हिना ने बॉलीवुड में फिल्म हैक्ड से कदम रखा था। फिल्म में हिना ने शानदार एक्टिंग की थी जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 से दमदार वापसी की हैं। सुनने में आ रहा हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला एकता कपूर की वेब सीरीज में काम करने जा रहे हैं।  

प्रमुख खबरें

विराट कोहली ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, सुनहरे पलों को याद कर की माही की तारीफ

ISRO Chief S Somnath ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत की

मल्टी-कैप फंड्स क्या हैं? इसने एक वर्ष में 52 प्रतिशत का रिटर्न कैसे दिया? क्या इसके जरिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है?

Kashmir से ज्यादा तो PoK आजाद है, हमें तो यहां...मोदी सरकार पर भड़की महबूबा मुफ्ती