एक्ट्रेस संज्ञा लखनपाल ने अपना जन्मदिन खास अंदाज़ में मनाया

By अनिल बेदाग | Apr 13, 2019

मुंबई। सुमीन भट्ट के साथ म्यूज़िक वीडियो दिल ये मेरा दीवाना तेरा में नजर आने वाली मॉडल एक्ट्रेस संज्ञा लखनपाल ने इस बार अपना जन्मदिन खास अंदाज़ में मनाया क्योंकि यह सेलिब्रेशन बर्थडे के साथ-साथ म्यूज़िक एल्बम को लेकर भी था जिसमें संज्ञा ने लीड रोल किया है। 

इसे भी पढ़ें: बोनी कपूर ने उर्वशी रौतेला को गलत तरीके से छूआ, एक्ट्रेस ने दिया शॉकिंग रिएक्शन

संज्ञा इस एल्बम को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह उनका डेब्यू एल्बम है। उन्हें विश्वास है कि यह एल्बम ज़रूर श्रोताओं और दर्शकों को पसन्द आएगा। बता दें कि संज्ञा 2010 में 'आई एम शी कांटेस्ट' में टॉप टेन में रहीं थीं, लेकिन किस्मत उंन्हे एक्टिंग और म्यूजिक वर्ल्ड में ले आई। दिल ये मेरा दीवाना तेरा' अलबम को फिमी प्रोडक्शन के बैनर के तहत सुमीन भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। 

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत