Shilpa Shetty की 'पहचान' पर खतरा! AI-डीपफेक के गैर-कानूनी इस्तेमाल के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचीं

By रेनू तिवारी | Nov 27, 2025

बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी देकर अपनी पर्सनैलिटी के अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है, ताकि कई जाने-माने और अनजान प्लेटफॉर्म्स द्वारा उनके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्जन, डीपफेक इमेज वगैरह का गैर-कानूनी तरीके से कमर्शियलाइज़ेशन न किया जा सके और वे प्रॉफिट कमा रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी ने अपने ‘व्यक्तित्व अधिकारों’ की सुरक्षा के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर मुख्य रूप से विभिन्न वेब पोर्टल द्वारा उनके नाम, तस्वीर और व्यक्तित्व से जुड़ी अन्य विशेषताओं के अनधिकृत उपयोग पर रोक का अनुरोध किया है। अधिवक्ता सना रईस खान के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि नाम, तस्वीर, आवाज और हस्ताक्षर सहित शेट्टी के ‘‘व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों’’ का उनकी अनुमति के बिना व्यावसायिक लाभ के लिए दुरुपयोग किया गया है।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन, पीछे छोड़ी देओल परिवार की अनमोल सिनेमाई विरासत

 

याचिका, जिस पर जल्द सुनवाई की संभावना है, में ऐसे उल्लंघनों में लिप्त ऑनलाइन पोर्टल के नाम भी शामिल हैं। वकील खान ने कहा, ‘‘अभिनेत्री की तस्वीर और पहचान का दुरुपयोग इस हद तक पहुंच गया है कि कानूनी हस्तक्षेप अनिवार्य हो गया है।’’ अभिनेत्री ने उच्च न्यायालय से अपने व्यक्तित्व अधिकारों के इस तरह के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। इससे पहले, बंबई और दिल्ली उच्च न्यायालयों ने कई फिल्मी हस्तियों को इसी तरह की राहत दी है।

इसे भी पढ़ें: 252 Crore Drug Case Probe | ओरी ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग केस की जांच में सहयोग नहीं किया, शामिल होने से किया इनकार: सूत्र

अपनी पहचान बचाने के लिए कई सेलेब्रिटीज़ आगे आ रहे हैं। शिल्पा शेट्टी यह कदम उठाने वाली पहली नहीं हैं। हाल के दिनों में, कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी पहचान के अधिकारों की रक्षा के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। इनमें ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, ऋषभ शेट्टी, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और अक्किनेनी नागार्जुन शामिल हैं।

Disclaimer: News Source- PTI Information

प्रमुख खबरें

UGC Protests 2026 Live Updates: UGC New Rules पर Supreme Court का बड़ा फैसला, 2026 के नियमों पर रोक

Ajit Pawar का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अमर रहें के नारों और आंसुओं के बीच विदा हुए दादा

Bed Bugs Home Remedies: Bed Bugs का आतंक होगा खत्म, किचन की ये चीजें हैं रामबाण, जानें Best Home Remedies

Indian Air Force के वीडियो से उड़ गये Pakistan के होश, Kirana Hills, Sargodha Airbase और Nur Khan Airbase बने थे निशाना