Adani कंपनी का शेयर दिखाने लगा ताकत, 8 फीसदी की तेजी से दौड़ा, इन राज्यों में कंपनी के प्रोजेक्ट

By रितिका कमठान | Jun 11, 2025

अडानी ग्रुप के कई शेयर मंगलवार को शानदार कारोबार करते दिखे। इस दौरान अडानी पावर के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी विल्मर और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार करते दिखे।

 

सबसे अधिक अडानी पॉवर के शेयर आठ फीसदी ऊपर उठे है। कारोबार के अंत में शेयर 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद शेयर की कीमत 506 रुपये हो गई थी। वहीं मंगलवार को कोराबार के दौरान भारतीय बाजार में उतार चढ़ाव भी देखने को मिला है। इस दौरान सेंसेक्स नीचि गिरा और 53 अंक गिरकर बंद हुआ। निफ्टी भी सपाट स्तर पर बंद हुआ है।

 

अडानी पॉवर में तेजी

कारोबार के दौरान अडानी पावर के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इस दौरान 610 रुपये के भाव पर शेयर पहुंचा था। सुबह अडानी पावर के शेयर 563.30 रुपये पर खुले थे। अडानी पावर के शेयर ऑल टाइम हाई के स्तर से 28 फीसदी कम पर है।

 

बता दें कि अडानी पावर ने हिंडनबर्ग खुलासे के बाद सबसे पहले अपना रूप बदला था। कुछ ही महीनों में शेयर सबसे शीर्ष पर पहुंचे थे। जनवरी 2023 के दौरान ही अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में खुलासे किए थे। इसके बाद फरवरी में भी ये सिलसिला जारी रहा था, जिसके बाद कंपनी के शेयर नीचे गिरकर 132.40 रुपये पर पहुंचे थे। रिपोर्ट में दावा हुआ था कि अडानी समूह की कंपनियों के शेयर 85 फीसदी तक ओवरवैल्यू पर है।

प्रमुख खबरें

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया