अडाणी एंटरप्राइजेज को डाउ जोन्स के ‘स्थिरता सूचकांक’ से हटाया जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2023

नयी दिल्ली। एसएंडपी डाउ जोन्स ने कहा है कि अडाणी समूह की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज को वह सात फरवरी से अपने ‘स्थिरता सूचकांक’ से हटा देगा। डाउ जोन्स ने यह फैसला अडाणी एंटरप्राइजेज समेत अडाणी समूह की तीन कंपनियों के शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई के अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था (एएसएम) के दायरे में आने के मद्देनजर लिया है। देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों से बृहस्पतिवार को मिली सूचना के मुताबिक, अडाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अंबुजा सीमेंट्स भी एएसएम प्रारूप के दायरे में आ गई हैं।

इसे भी पढ़ें: Amul Hikes Milk Price | महंगाई का बड़ा झटका, अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम

एसएंडपी डाउ जोन्स इंडिक्स ने एक बयान में कहा, ‘‘लेखा में गड़बड़ी के आरोपों की पृष्ठभूमि में हुए मीडिया एवं शेयरधारक विश्लेषण के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज को डाउ जोन्स के स्थिरता सूचकांक से हटाया जाएगा।’’ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार और बृहस्पतिवार को भी कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। बीते छह कारोबारी सत्रों में अडाणी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों को कुल 8.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक का घाटा उठाना पड़ा है।

प्रमुख खबरें

Congress MP टैगोर बोले- RSS अल-कायदा जैसा, BJP आगबबूला; Congress में भी बवाल

Travel Tips: नए साल का पहला दिन, बिना खर्च किए इन शानदार जगहों पर मनाएं दोस्तों संग जश्न

आज के भारत से भी पुराने फोल्डेड माउंटेन रेंज की कहानी... जिसके लिए अपने ही फैसले पर SC को लेना पड़ा U-टर्न

Kuldeep Sengar की रिहाई पर SC की रोक: बेटी ने लिखा भावुक पत्र, क्या न्याय जनता के शोर से तय होता है?