Amul Hikes Milk Price | महंगाई का बड़ा झटका, अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम

Amul
Amul
रेनू तिवारी । Feb 3 2023 11:32AM

गुजरात डेयरी सहकारी अमूल ने आज से प्रभावी ताजा दूध पर 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

गुजरात डेयरी सहकारी अमूल ने आज से प्रभावी ताजा दूध पर 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। अमूल ने गुरुवार को एक बयान में कहा  किअमूल ताजा 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस का दूध अब 70 रुपये प्रति लीटर होगा।

इसे भी पढ़ें: Delhi B-school ने आईआईपीएम के अरिंदम चौधरी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों का विपणन करता है, ने पिछली बार अक्टूबर में अपने गोल्ड, ताज़ा और शक्ति दूध ब्रांडों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी।

मार्केटिंग फेडरेशन ने एक बयान में कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमत 3 फरवरी से बढ़ा दी गई है। कीमतों में वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की गई थी। अमूल ने कहा था कि अकेले मवेशियों के चारे की लागत बढ़कर लगभग 20 फीसदी हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़