अधीर रंजन चौधरी बोले, AIMIM के लिए बंगाल में नहीं है कोई संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के धर्मनिरपेक्ष विचारों वाले लोग उसे सिरे से खारिज कर देंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुसलमान बिहार चुनाव के बाद एआईएमआईएम के एजेंडे को अच्छी तरह समझ गए हैं, जहां उसने अल्पसंख्यकों के वोट खाकर महागठबंधन को हराने में भाजपा की मदद की। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल के उत्तर 24 परगना में स्थित भाजपा कार्यालय जलकर खाक, पार्टी ने तृणमूल पर मढ़ा दोष

चौधरी ने कहा कि बंगाल के राजनीतिक रूप से सचेतधर्मनिरपेक्ष विचारों वाले लोग और मुसलमान एआईएमआईएम जैसी पार्टी को कभी वोट नहीं देंगे बल्कि उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त करा देंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम भाजपा की बी टीम है और पश्चिम बंगाल में उसके लिये कोई संभावना नहीं है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी