मतुआ समुदाय की नागरिकता पर अधीर रंजन चौधरी का शाह को पत्र, दस्तावेजी शर्तों से छूट की मांग

By अभिनय आकाश | Nov 15, 2025

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के वंचित मतुआ समुदाय को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत कठोर दस्तावेज़ी आवश्यकताओं से छूट देने और उनकी वैध नागरिकता को औपचारिक रूप से मान्यता देने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के निमंत्रण पर, चौधरी ने गुरुवार को ठाकुरनगर स्थित अनशन स्थल का दौरा किया। अनशनरत समुदाय के सदस्यों से बातचीत के दौरान, उन्होंने उनके दर्द, भय और भविष्य को लेकर गहरी चिंता को प्रत्यक्ष रूप से देखा। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि न्याय के उनके संघर्ष में वह पूरी क्षमता और प्रतिबद्धता के साथ उनके साथ खड़े रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप: कार्ति चिदंबरम बोले- वंचितों के नाम हटाने की साजिश'

चौधरी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि मतुआ समुदाय जो दशकों पहले पूर्वी पाकिस्तान से गंभीर उत्पीड़न, कठिनाई और विस्थापन का सामना करने के बाद पलायन कर गए थेतब से भारत के सामाजिक और लोकतांत्रिक ताने-बाने का हिस्सा रहे हैं। धार्मिक उत्पीड़न के शिकार लोगों" के लिए सीएए की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2014 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 करने के सरकार के फैसले पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने आग्रह किया कि लंबे समय से बसे मतुआ समुदाय के लिए भी इसी तरह का मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए। उन्होंने संसद के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले उनकी नागरिकता सुनिश्चित करने और विधानसभा तथा संसदीय चुनावों में उनके मताधिकार की रक्षा के लिए एक अध्यादेश लाने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें: जो राष्ट्र की बात न करे उसे देश स्वीकार नहीं करेगा: राहुल के 'वोट चोरी' बयान पर BJP का तीखा वार

उन्होंने आगे चिंता व्यक्त की कि यह समुदाय, जिसने दशकों से चुनावों में भाग लिया है और राज्य विधानसभा तथा संसद दोनों के लिए प्रतिनिधि चुने हैं, अब अपने मताधिकार खोने के अन्यायपूर्ण खतरे का सामना कर रहा है क्योंकि वे लगभग 25 साल पुराने दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ हैं। 

प्रमुख खबरें

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद

मैं मरने जा रहा हूं...ऑस्ट्रेलिया में पहलगाम जैसा हमला, कौन है वो जिसने आतंकियों से छीन ली बंदूक

New Year 2026: नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा ही नहीं, भारत की इन 5 बेस्ट Beach पर जाएं

मेस्सी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने पर अभिनेत्री Subhashree Ganguly को बनाया गया निशाना, पति ने शिकायत दर्ज कराई