अधीर रंजन ने की धनखड़ से मुलाकात, बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2020

कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से शुक्रवार को मुलाकात की और राज्य में शासन के मुद्दे पर चर्चा के साथ ही चक्रवात अम्फान से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने यहां राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान राज्य में ‘‘बिगड़ती’’कानून व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। धनखड़ ने सोशल मीडिया में अपने संदेश में कहा, ‘‘बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंताएं हैं और राहत सामग्री वितरण में घोर भ्रष्टाचार है।’’ सूत्रों ने बताया कि चौधरी ने राहत सामग्री नहीं मिलने और प्रभावित लोगों को मिलने वाली सारी निधि में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर हेराफेरी किए जाने के आरोप में राज्य के अनेक जिलों में हुए कई प्रदर्शनों का जिक्र किया।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला