आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के बोर्ड में कुमार मंगलम के पुत्र-पुत्री शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2023

परिधान कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की संतानों- अनन्याश्री बिड़ला और आर्यमान बिड़ला को निदेशक मंडल में अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। एबीआरएफएल ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर सोमवार को हुई अपनी बैठक में अनन्या और आर्यमान की अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

इनकी नियुक्तियां 30 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं। हालांकि इन दोनों नियुक्तियों को अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है। एबीएफआरएल के मुताबिक, अनन्या एक सफल व्यवसायी हैं। उनकी पहली कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड तेजी से बढ़ते सूक्ष्म-वित्त संस्थानों में से एक है। इसने 2018 में माइक्रो हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का सफल अधिग्रहण किया था।

वहीं, आर्यमान के पास विविध क्षेत्रों मसलन उद्यमिता, उद्यम पूंजी निवेश और पेशेवर खेलों का अनुभव है। इसके अलावा वह आदित्य बिड़ला समूह के कई व्यवसायों से भी जुड़े हुए हैं। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने एक बयान में कहा कि शुरुआती कारोबार में सफल रहे अनन्या और आर्यमान के अब एबीएफआरएल के निदेशक मंडल में शामिल होने से नई ऊर्जा का समावेश होगा।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

कॉन्सर्ट में जागो मां गाने पर सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, आयोजक गिरफ्तार