Maharashtra Politics | सुंदरता देखकर प्रियंका चतुर्वेदी को आदित्य ठाकरे ने सांसद बनाया? महाराष्ट्र के विधायक के बयान से खड़ा हुआ नया विवाद

By रेनू तिवारी | Jul 31, 2023

प्रियंका विक्रम चतुर्वेदी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य और शिव सेना (यूबीटी) के उपनेता के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में से एक थीं। सांसद प्रियंका एक बार फिर सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे के विधायक संजय शिरसाट ने रविवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) सेना विधायक प्रियंका चतुर्वेदी के खिलाफ टिप्पणी की। उन्होंने दावा किया कि आदित्य ठाकरे द्वारा उनकी सुंदरता को देखने के बाद चतुर्वेदी ने राज्यसभा में एक पद हासिल किया। उनकी टिप्पणियों की आलोचना हुई और उन्हें स्त्रीद्वेषी करार दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: करुणा भाव से कर्तव्य निभाना ही समाज के प्रति सच्ची सेवा है : मोहन भागवत


हालांकि, बाद में शिरसाट ने इस टिप्पणी के लिए पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे को जिम्मेदार ठहराया, जो उद्धव ठाकरे गुट से हैं। उन्होंने कहा कि खैरे ने उन्हें यह बात बताई थी। शिरसाट की आलोचना करते हुए चतुर्वेदी ने उन्हें गद्दार कहा, जिसने अपनी आत्मा और ईमानदारी बेच दी।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: चलती ट्रेन में RPF Constable ने की फायरिंग, पहले अधिकारी की ली जान फिर दूसरी बोगी में तीन यात्रियों को गोलियों से भूना


उन्होंने ट्वीट किया, ''मुझे यह बताने के लिए किसी गद्दार की जरूरत नहीं है कि मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहां हूं वहां क्यों हूं।'' उन्होंने कहा, ''शिरसाट ने राजनीति और महिलाओं पर अपने खराब विचार प्रदर्शित किए हैं।'' बाद में, आदित्य ठाकरे ने भी शिरसाट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मानसिकता "सड़ी हुई" है। उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि ऐसी सड़ी हुई मानसिकता वाले लोग राजनीति में कैसे टिके हुए हैं।''


प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस छोड़ने के बाद 2019 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गईं, जहां उन्होंने राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य किया।


प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत