Prabhasakshi NewsRoom: चलती ट्रेन में RPF Constable ने की फायरिंग, पहले अधिकारी की ली जान फिर दूसरी बोगी में तीन यात्रियों को गोलियों से भूना

rpf jawan train murders
ANI

चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी।

महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह तब सनसनी मच गयी जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने एक चलती ट्रेन में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। इस घटना के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी है कि कांस्टेबल ने अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाकर तड़के करीब पांच बजे जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सवार आरपीएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और तीन अन्य यात्रियों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी आरपीएफ जवान मानसिक रूप से परेशान है।

अधिकारी के मुताबिक, चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी। अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने मीरा रोड और दहीसर के बीच ट्रेन से भागने की कोशिश की, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया। अधिकारी ने बताया कि बोरीवली रेलवे स्टेशन पर शवों को ट्रेन से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि आरपीएफ का आरोपी जवान अभी मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़