Admission 2024: 12वीं कम्पलीट होने के बाद सीधे पाएं एमटेक की डिग्री, बचेंगे लाखों रुपये

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 10, 2024

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए इस साल आपको पता है कि 23 लाख से अधिक आवेदन हुए। इसके साथ ही चार साल के बीई/बीटेक प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा। क्या आप जानते हैं कि 12वीं के बाद सीधे एमटेक प्रोग्राम में एडमिशन हो सकता है! इसे इंटीग्रेटेड एमटेक या डुअल डिग्री बीटेक-एमटेक भी कहते हैं। यदि कोई 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड एमटेक में एडमिशन लेता है तो उसका बीटेक और एमटेक न सिर्फ एक साथ हो जाएगा। बल्कि एक साल और काफी फीस भी बचेगी। वहीं सामान्य बीटेक करने में चार साल और फिर एमटेक करने में दो साल लग जाते हैं। जबकि यदि इंटीग्रेटेड एमटेक किया जाए तो यह 5 साल में पूरा होता है।

इंटीग्रेटेड एमटेक में इस तरह से लें एडमिशन

इंटीग्रेटेड एमटेक में भी एडमिशन जेईई मेन/ जेईई एडवांस या इंजीनियरिंग की अन्य प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर के आधार पर ही होता है। आइए आपको बताते हा इन इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में, जहां से इटीग्रेटेड एमटेक कोर्स किया जा सकता है।

इटीग्रेटेड एमटेक कोर्स के कॉलेज

- आईआईटी, दिल्ली

- आईआईटी, मद्रास

- आईआईटी, रुड़की

- आईआईटी, खड़गपुर

-  IIIT,बैंगलोर

- IIIT, कोयट्टम

इंटीग्रेटेड एमटेक की फीस

आईआईटी में इंटीग्रेटेड एमटेक की फीस की बात करें, तो इसकी ट्यूशन फीस दो लाख रुपये सालाना या 1 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर है। जबकि IIIT बैंगलोर में इसकी ट्यूशन फीस पहले और दूसरे साल 2,30,000/- प्रति सेमेस्टर और तीसरे और चौथे साल 2,76,000/- रुपये प्रति सेमेस्टर है। जबकि IIIT कोयट्टम में इंटीग्रेटेड एमटेक की पांच साल की फीस 9.20 लाख रुपये है।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत

The Deoliwallahs | 3000 चीनी नागरिकों को क्यों बना लिया गया था बंदी? | Matrubhoomi