JNU UG Admission: जेएनयू में UG कोर्सेज के लिए 30 जुलाई से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस, 01 अगस्त को जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

By अनन्या मिश्रा | Jul 31, 2025

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एडमिशन का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। यूनिवर्सिटी ने अपने UG और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी कोर्सेज के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में अब जिन स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए आवेदन किया था, वह अपने लॉगिन विवरण का इस्तेमाल कर ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।


मेरिट लिस्ट

बता दें कि जेएनयू की ऑफिशियल सूचना के अनुसार, मेरिट लिस्ट देखने की लास्ट डेट 26 जुलाई 2025 है। स्टूडेंट्स को लिस्ट में अपना नाम, श्रेणी और प्राप्त अंकों के साथ संबंधित विषय और यूनिवर्सिटी का नाम दिखाई देगा। यह लिस्ट तय करती है कि कौन स्टूडेंट जेएनयू के प्रतिष्ठित कोर्सेज में एडमिशन पा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: Career Tips: नौकरी का डर होगा खत्म! AI को अपना दोस्त बनाएं, इन तरीकों से बचाएं अपनी जॉब


30 जुलाई से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस

मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद का अगला कदम एडमिशन रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट्स सत्यापन है। जेएनयू प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यूजी कोर्स के लिए यह प्रोसेस 30 जुलाई 2025 से शुरू होगी। वहीं COP कोर्स के लिए यह प्रोसेस 04 अगस्त 2025 से शुरू होगी।


स्टूडेंट्स को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए जेएनयू कैंपस आना होगा। वहीं एडमिशन प्रोसेस पूरा करने के लिए भी तय प्रवेश शुल्क भी भरना होगा। जो स्टूडेंस इस प्रोसेस में भाग नहीं लेंगे, उनकी सीट आगे की मेरिट लिस्ट में दूसरे कैंडिडेट्स को दे दी जाएगी।


दूसरी मेरिट लिस्ट

पहली लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का नाम नहीं आया है, उनके लिए दूसरा मौका भी मौजूद है। जेएनयू ने ऐलान किया है कि एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट 01 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। ऐसे में जिन छात्रों का नाम पहली मेरिट लिस्ट नहीं मिला है, वह दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं।


ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं। इसके बाद JNU UG/COP 2025 की पहली मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। अब आपको मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब इसको डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज