अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 109 रन से दी शिकस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2019

देहरादून। राशिद खान और मोहम्मद नबी के हरफनमौला खेल के दम पर अफगानिस्तान ने शुक्रवार को यहां चौथे एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को 109 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान असगर अफगान (54), नबी (64) और मैन ऑफ द मैच राशिद (52) की अर्धशतकीय पारियों के बाद भी 49.1 ओवर में 223 रन पर आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की की पारी 35.3 ओवर में 114 रन पर सिमट गयी। 

अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम ने चार जबकि राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिये। मोहम्मद नबी और गुबदिन नाएब को एक-एक सफलता मिली। आयरलैंड के लिए केविन ओ’ब्रायन ने सर्वाधिक 26 रन बनाये। आयरलैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ और अफगानिस्तान के छह बल्लेबाज 81 रन तक पवेलियन लौट गये। कप्तान असगर ने इसके बाद नबी के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। 

 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान का टी20 में रिकार्ड स्कोर, आयरलैंड से जीती सीरीज

 

इसके बाद नबी ने राशिद के साथ आठवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। नबी ने 85 गेंद की पारी में छह चौके लगाये जबकि राशिद ने 58 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया। आयरलैंड की ओर से जेम्स कैमरून डोव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिये। एंडी मैकब्रिने और बोयड रेनकिन को दो-दो सफलता मिली। श्रृंखला का अंतिम मैच 10 मार्च को खेला जाएगा।

 

 

प्रमुख खबरें

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi

मां भारती की बेटी के रूप में मैं आपसे तानाशाही के विरुद्ध मतदान करने की अपील करती हूं : Sunita

Britain के प्रधानमंत्री Sunak ने जुलाई में चुनाव कराये जाने की संभावना खारिज करने से किया इनकार

Congress और CPI(M) बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे, टीएमसी मजबूती से लड़ेगी : Mamata Banerjee