अफगानिस्तान का टी20 में रिकार्ड स्कोर, आयरलैंड से जीती सीरीज
![afghanistan-win-t20-record-record-ireland-win-series afghanistan-win-t20-record-record-ireland-win-series](https://images.prabhasakshi.com/2019/2/_650x_2019022412215825.jpg)
अफगानिस्तान की पारी में कुल 22 छक्के लगे और यह भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकार्ड है। इससे पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज और भारत (दोनों 21) के नाम पर था।
देहरादून। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई की नाबाद 162 रन की धमाकेदार पारी के दम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकार्ड बनाने वाले अफगानिस्तान ने शनिवार को यहां आयरलैंड को दूसरे मैच में 84 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी। अफगानिस्तान ने तीन विकेट पर 278 रन बनाये जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकार्ड है। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम छह विकेट पर 194 रन ही बना पायी।
278/3 - Highest T20I total
— ICC (@ICC) February 23, 2019
236 - Highest T20I partnership
16 - Most sixes in an individual T20I innings
162* - Second-highest T20I score
42 balls - Third-fastest men's T20I ton
Just a few records broken by Afghanistan today!#AFGvIRE LIVE 👇https://t.co/7szofdyWOt pic.twitter.com/46MW2RXTky
जाजई ने 62 गेंदों का सामना करके 11 चौके और रिकार्ड 16 छक्के लगाये। उन्होंने उस्मान गनी (73) के साथ पहले विकेट के लिये 236 रन जोड़े जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट के लिये नया रिकार्ड है। गनी की 48 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। आयरलैंड के लिये भी पाल स्टर्लिंग (91) और केविन ओ ब्रायन (37) ने पहले विकेट के लिये 126 रन की साझेदारी की लेकिन बड़े स्कोर के दबाव और लेग स्पिनर राशिद खान (25 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने वह लक्ष्य से काफी पीछे रह गया। स्टर्लिंग ने अपनी पारी में 50 गेंदे खेली तथा 12 चौके और दो छक्के लगाये।
इसे भी पढ़े: युवाओं के पास विश्व कप में जगह बनाने का सुनहरा मौका: फिंच
इससे पहले जाजई केवल दस रन से आरोन फिंच के टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर (172 रन) के रिकार्ड से चूक गये लेकिन उनकी पारी की बदौलत अफगानिस्तान इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर का आस्ट्रेलियाई रिकार्ड तोड़ने में सफल रहा। आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में पल्लेकल में तीन विकेट पर 263 रन बनाये थे। फिंच और डी आर्शी शार्ट का 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिये 223 रन की साझेदारी का रिकार्ड भी टूट गया है। अब यह रिकार्ड जाजई और गनी के नाम पर है। जाजई ने अपनी पारी में 16 छक्के जड़कर फिंच का इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में साउथम्पटन में 14 छक्के लगाने का रिकार्ड भी तोड़ा।
जाजई ने अपनी पारी में 140 रन केवल चौके और छक्कों से जुटाये और यह भी नया रिकार्ड है। इससे पहले फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी 156 रन की पारी में 128 रन चौके और छक्कों से बनाये थे। अफगानिस्तान की पारी में कुल 22 छक्के लगे और यह भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकार्ड है। इससे पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज और भारत (दोनों 21) के नाम पर था।
अन्य न्यूज़