अफगानिस्तान ने पहले वनडे में जिम्बाम्वे को 60 रन से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2022

हरारे। रहमत शाह के 94 रन और मोहम्मद नबी के चार विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान जिंबाब्वे को 60 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान ने 2014 से जिंबाब्वे के खिलाफ पांच एकदिवसीय श्रृंखलाएं खेली हैं और इसमें से एक भी उसने नहीं गंवाई। मेहमान टीम ने शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में एक बार फिर खुद को प्रबल दावेदार साबित किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 276 रन बनाए और फिर मेजबान टीम को 216 रनपर ढेर कर दिया।

इसे भी पढ़ें: भविष्य में कम हो सकते हैं टेस्ट मैच? ICC चेयरमैन बार्कले ने दी चेतावनी

शाह और कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी ने सतर्क शुरुआत के बाद आकर्षक शॉट खेले। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़े और इस दौरान अर्धशतक भी जड़े। शाह ने 120 गेंद की अपनी पारी के दौरान तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का अच्छी तरह सामना किया और इस दौरान सात चौके और तीन छक्के मारे। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। शाहिदी ने 104 गेंद में 13 चौकों की मदद से 88 रन की पारी खेली। शाह और शाहिदी दोनों को तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने पवेलियन भेजा जिन्होंने 52 रन देकर चार विकेट चटकाए। इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से नेट गेंदबाज के रूप में भूमिका निभाने के बाद उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। इसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई। आफ स्पिनर नबी ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए। आलराउंडर सिकंदर रजा ने 67 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया लेकिन स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने उन्हें बोल्ड कर दिया। दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सोमवार को खेला जाएगा।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind